How To Extent Battery Life बैटरी की जीवन काल कैसे बढ़ाएं

How To Extent Battery Life बैटरी की जीवन काल कैसे बढ़ाएं

आज हम जानेंगे की किस तरह हम अपने फोन की बैटरी की जीवन काल बढ़ाएं

क्या आपके डिवाइस की बैटरी जल्द ही समाप्त हो जाती है?

अगर आप अपने बैटरी की जीवन काल बढ़ाना चाहते हैं तो आपको इन बातो का ध्यान रखना बहुत जरूरी हैं

पहली बात, जब भी आप अपने डिवाइस में कोई काम करे जैसे सोशल मीडिया ही यूज कर रहे हैं आप आधे घंटे –एक घंटे तक कम करते रहे और जब काम हो जाता हैं तो आप जल्दी जल्दी मैं ही उसको होम बटन पर काट कर डिवाइस ऑफ यानी बंद कर देते है ।

जब आप ऐसा करते हैं तो यही पर गलती कर बैठते है और आप का बैटरी ड्रेन होने लगता है यानी बैटरी खत्म होने लगता हैं इसको आप सही कर सकते हैं अपने डिवाइस को फिर से ऑन कर रीसेंट में जाकर उस साइट को हटा दीजिए जिससे आप का बैकग्राउंड मैं चल रहे एप्लीकेशन बंद हो जाता है और आपका बैटरी बच जाता हैं।

दूसरी बात, आप कभी भी डाटा ऑन कर डिवाइस को बंद मत करिए क्योंकि इससे बैटरी बहुत तेजी से ड्रेन होने लगती है।

तीसरी बात, क्या आप भी डिवाइस चार्ज में लगाकर काम करने के आदती है तो आप बहुत गलत कर रहे है क्योंकि इससे बैटरी की जीवन काल तो खत्म होती ही है साथ में आपकी जान जाने का खतरा भी बन जाता है क्योंकि इससे डिवाइस गरम होने लगता है और इसमें ब्लास्ट भी हो जाता है, इसलिए आप डिवाइस को चार्ज में लगाकर काम न करे।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started